प्रधान पर रेप केस कराने वाली महिला खतरे में

प्रस, नोएडा : पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा नेता अशोक प्रधान समेत छह लोगों पर रेप समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाने वाली शादीशुदा युवती ने अपनी जान पर खतरा बताया है। युवती का आरोप है कि नेता और उसके पति ने एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिलने पर उसे धमकी दी है। दिल्ली स्थित मॉडल टाउन की रहने वाली युवती की शादी नोएडा सेक्टर-33 में रहने वाले कारोबारी के बेटे से हुई थी। इस युवती ने मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में अशोक प्रधान, अपने पति और ससुराल पक्ष समेत 6 लोगों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसे जांच के लिए नोएडा के सेक्टर-24 पुलिस स्टेशन ट्रांसफर किया गया।

युवती ने आरोप लगाया है कि एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद उसे अशोक प्रधान और उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। युवती का आरोप है कि नोएडा पुलिस ने दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज होने के बाद केस को यहां रजिस्टर करने में 15 दिन लगा दिए। सोमवार को जांच अधिकारी ने उसका बयान दर्ज करने के बजाय उससे बेवजह सवाल पूछे। युवती का आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी की वजह से नोएडा में केस दर्ज करने में देरी की गई। युवती का आरोप है कि पुलिस सही तरीके से मामले की जांच नहीं कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार