प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया टाइम इंडिया पुरस्कार
|मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया सप्ताह के उद्घाटन समारोह के दौरान पहला ‘टाइम इंडिया’ पुरस्कार प्रदान किया। बेस्ट-इन-क्लास मैन्युफैक्चरिंग अवॉर्ड टाटा स्टील को दिया गया जबकि इनोवेटर ऑफ द इयर अवॉर्ड हीरो मोटोकॉर्प को मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया सप्ताह के उद्घाटन समारोह के दौरान पहला ‘टाइम इंडिया’ पुरस्कार प्रदान किया। बेस्ट-इन-क्लास मैन्युफैक्चरिंग अवॉर्ड टाटा स्टील को दिया गया जबकि इनोवेटर ऑफ द इयर अवॉर्ड हीरो मोटोकॉर्प को मिला।
वहीं, साल के सर्वश्रेष्ठ युवा निर्माताओं का पुरस्कार अजंता फार्मा के योगेश एवं राजेश अग्रवाल को दिया यगा। प्रधानमंत्री ने केपीएमजी की रिपोर्ट भी जारी की जिसमें एनडीए सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों को प्रमुखता से बताया गया है।
इससे पहले दिन में मोदी ने अब तक सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग समिट मेक इन इंडिया सप्ताह का उद्घाटन किया। इस समारोह में कई राष्ट्राध्यक्ष, उद्योगपति और विदेशी प्रतिनिधि शामिल थे। सप्ताह भर के औद्योगिक समारोह में 2,500 अंतरराष्ट्रीय और 8,000 घरेलू कंपनियां भाग ले रही हैं। इस आयोजन में 68 देशों के विदेशी सरकारी शिष्टमंडल और 72 देशों के व्यावसायिक दल भाग ले रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business