पेट्रोल-डीजल के लिए तरसा पाकिस्तान, नवाज शरीफ ने साेमवार को बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

इस्लामाबाद/लाहौर. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल खत्म होने की कगार पर है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि कई शहरों के पेट्रोल पंप पर बमुश्किल 24 घंटे का ईंधन बचा है। स्थिति नहीं सुधरी तो कई पेट्रोल पंप सोमवार से बंद भी हो सकते हैं। पाकिस्तान स्टेट ऑइल (पीएसओ) कंपनी के मुताबिक बीते दो हफ्ते में किसी भी बंदरगाह पर कच्चे तेल का एक भी जहाज नहीं आया है, क्योंकि निर्यातकों का 215 अरब रुपया पाकिस्तान पर बकाया है। आमतौर पर हर 15 दिन में देश में छह से आठ जहाज कच्चा तेल पहुंचता है। हर जहाज में 65 हजार टन तेल होता है। पीएम नवाज शरीफ ने चार आला अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। ये अफसर वर्तमान संकट से निपटने में नाकाम रहे थे। नवाज ने इस संकट से उबरने के तरीकों पर विचार विमर्श के लिए सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है।    लाहौर, पंजाब प्रांत, इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनवा प्रांत में लोग पेट्रोल पंप में कतारों में लगे नजर आए। कुछ ने बताया कि वे शनिवार देर रात से ही लाइन में लगे हुए थे। वहीं, आम तौर पर लाहौर में संडे बिताने वाले नवाज शरीफ भी रविवार दोपहर होते होते…

bhaskar