इस साल निजी (पीई) और वेंचर कैपिटल (वीसी) द्वारा निवेशित कई कंपनियां पूंजी बाजार में कदम रखने वाली हैं। यहां तक कि एकीकरण और अधिग्रहण (एमएंडए) भी भारत में पीई और वीसी के बाजार से निकलने का पसंदीदा तरीका है। यह जानकारी एसोचैम डिलाइट के सर्वेक्षण से मिली है।
Patrika : India’s Leading Hindi News Portal