पुणे की खराब पिच पर ICC ने BCCI से मांगा जवाब, भारत को मिली थी 333 रन से हार

स्पोर्ट्स डेस्क.  पुणे में सिर्फ तीन दिन में खत्म हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद ICC ने पिच को लेकर बीसीसीआई से जवाब मांगा है। मंगलवार को सामने आई आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की रिपोर्ट में इसे खराब पिच बताया गया। इस बारे में बीसीसीआई को भी बता दिया गया है और जवाब देने के लिए 14 दिन का वक्त दिया गया है। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन से जीत दर्ज की थी। पहले दिन से ही खराब थी पिच… – मैच शुरू होने के पहले दिन ही पुणे की पिच काफी सूखी हुई और खराब नजर आ रही थी।  – पहले ही दिन पिच पर दरार दिखाई दे रही थी, जिससे स्पिनर्स को काफी टर्न मिल रहा था। – इस पर कमेंटेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी हैरानी जताई थी।    पहली बार हुआ टेस्ट मैच – पुणे में पहली बार टेस्ट मैच हुआ था। इससे पहले इस ग्राउंड पर वनडे और टी20 मैच हो चुके हैं।  – अगर किसी ग्राउंड की पिच पहली बार खराब पाई जाती है तो वॉर्निंग दी जाती है या फिर वॉर्निंग के साथ ही 15 हजार डॉलर्स (करीब 10 लाख रुपए) का जुर्माना होता है। – बीसीसीआई इस बारे में जो भी जवाब देगी, उसे आईसीसी के जनरल मैनेजर और मैच रेफरी…

bhaskar