पीटर-इंद्राणी मुखर्जी से जुड़े केस में चिदंबरम और बेटे के खिलाफ CBI का छापा

चेन्नई.    सीबीआई ने पीटर-इंद्राणी मुखर्जी से जुड़े मामले में चिदंबरम और उनके बेटे के घर छापा मारा। एजेंसी ने सोमवार को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) के INX मीडिया को क्लीयरेंस देने के मामले में केस दायर किया था। न्यूज एजेंसी के मुताबि‍क, सीबीआई ने चेन्‍नई में 14 जगहों पर छापेमारी की। Q&A में जाने पूरा मामला…   1. कहां-कहां छापा पड़ा? – दिल्ली में सीबीआई के अफसरों ने बताया कि मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और गुड़गांव स्थित ठिकानों पर छापे मारे गए। – एक पुलिस अफसर ने बताया कि पी. चिदंबरम के चेन्नई स्थित नंगमबक्कम स्थित आवास और उनके होमटाउन करईकुडी के घर पर भी रेड डाली गई।   2. चिदंबरम क्यों हैं जांच के घेरे में, इंद्राणी-पीटर मुखर्जी से क्या है कनेक्शन? – सीबीआई ने सोमवार को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) के INX मीडिया को क्लीयरेंस देने के मामले में केस दायर किया था। पीटर-इंद्राणी, INX मीडिया के डायरेक्टर्स थे। – 2007 में चिदंबरम के फाइनेंस मिनिस्टर रहने के दौरान उन पर पीटर-इंद्राणी फेवर करने का आरोप लगा। – सीबीआई ने जो केस दायर किया उसमें…

bhaskar