पीएम मोदी की गोल्ड स्कीम की साख बचाने आगे आएगा दुनिया का सबसे धनी मंदिर
|अब
चीन के बाद भारत दुनिया का सोने का दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक है। मार्च 2013 में कुल व्यापार घाटे में 28 प्रतिशत हिस्सेदारी गोल्ड इंपोर्ट की ही थी। भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त सदियों से सोने के आभूषण और सिक्के चढ़ा रहे हैं। ज्यादातर मंदिर दान में मिले सोने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देते।
तिरुपति मंदिर का संचालन करने वाले ट्रस्ट के ऐग्जिक्युटिव ऑफिसर डी संबाशिव राव ने बताया, ‘मंदिर ने पहले की मौद्रीकरण योजनाओं के तहत अपने ज्यादातर गोल्ड बैंकों में जमा करवा रखे हैं जिनपर एक प्रतिशत का ब्याज मिलता है।’ उन्होंने कहा, ‘वे (मंदिर निवेश समिति) मूल्यांकन करेंगे और जो भी स्कीम फायदेमंद होगी उसमें निवेश किया जाएगा।’
राव ने कहा कि अगर पीएम मोदी की योजना संतोषजनक लगी तो मंदिर का सारा सोना इसी स्कीम में लगा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आखिरी फैसला अगले 10 से 15 दिनों में ले लिया जाएगा। गौरतलब है कि नई गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम के तहत जमा किए गए सोने पर सालाना 2.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business