पासपोर्ट होल्डर ध्यान दें, अब आपके पासपोर्ट में लगेगी माइक्रो चिप

यूटिलिटी डेस्क। अगले साले से नए पासपोर्ट में माइक्रो चिप लगेगी। जी हां, अब देश में ई-पासपोर्ट तैयार किए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने टेंडर जारी कर दिया है। सूरत के पासपोर्ट ऑफिसर कुमार नित्यानंद के अनुसार, पासपोर्ट में एक माइक्रो चिप होगी, जिसकी मदद से कम्प्यूटर में पासपोर्ट होल्डर की सभी जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद पासपोर्ट को लेकर आने वाले सभी शिकायतें दूर हो जाएंगी।   इसी तरह, पासपोर्ट में अब सिर्फ अपना नाम और पता बताना ही पर्याप्त होगा। माता, पिता अथवा पति का नाम दर्शाना जरूरी नहीं होगा। पासपोर्ट कानून में सुधार के लिए बनाई कमेटी ने विदेश मंत्रालय से यह अनुशंसा की है। पासपोर्ट बनवाते समय इस तरह की पूछताछ से परेशान होकर महिलाएं लंबे समय से यह मांग कर रही हैं। हालांकि मई 2016 में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि पासपोर्ट बनवाने के लिए मां का नाम ही पर्याप्त होगा। इसमें पति या पिता के नाम की जरूरत नहीं होगी।   वहीं, पासपोर्ट बनवाने में सबसे ज्यादा वक्त पुलिस वेरिफिकेशन में लगता है। इसे आसान बनाने के लिए विदेश मंत्रालय ने एक बड़ा चेंज किया…

bhaskar