पासपोर्ट के लिए अब हिंदी में दे सकेंगे ऑनलाइन एप्लिकेशन, सरकार का फैसला

नई दिल्ली.    पासपोर्ट के लिए अब आप हिंदी में भी ऑनलाइन एप्लिकेशन दे सकेंगे। फॉरेन मिनिस्ट्री ने इसके लिए एक प्रोविजन किया है। संसद की एक कमेटी ने अपनी 9वीं रिपोर्ट में इसकी सिफारिश की थी, जिसे प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में मंजूर किया था। कमेटी ने 2011 में पेश की थी रिपोर्ट…   – न्यूज एजेंसी के मुताबिक संसदीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट 2011 में पेश की थी, जिसमें यह सलाह दी गई थी कि सभी पासपोर्ट दफ्तरों की तरफ से बाइलिंगुअल फॉर्म (हिंदी और अंग्रेजी दोनों लैंग्वेज में) अवलेबल कराया जाना चाहिए और हिंदी में भरे फॉर्म भी मंजूर किए जाने चाहिए। कमेटी ने यह भी सिफारिश की थी कि पासपोर्ट जारी किए जाने की एंट्रीज भी हिंदी में होनी चाहिए।    नई फैसिलिटी क्या है? – पासपोर्ट के लिए हिंदी में एप्लिकेशन फॉर्म अवलेबल होगा, जिसे डाउनलोड किया जा सकेगा। उसे हिंदी में भरकर अपलोड किया जा सकेगा। एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट 'पासपोर्ट सेवा केंद्र' और रीजनल पासपोर्ट ऑफिस मंजूर नहीं करेंगे।   कमेटी की ये सिफारिशें भी मंजूर – कमेटी ने पासपोर्ट और वीजा से…

bhaskar