पाक हाई कमिश्नर अब्दुल बासित बोले, फरवरी में होगी फॉरेन सेक्रेटरी लेवल मीटिंग

इस्लामाबाद. भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने कहा है कि दोनों देशों के बीच फॉरेन सेक्रेटरी लेवल बातचीत फरवरी में होगी। उनके मुताबिक अब इसे रद्द करने का कोई कारण भी नहीं है। वहीं, भारत ने कहा है कि अभी कोई तारीख तय नहीं है।    बातचीत रद्द होने का कोई कारण नहीं…   – एक इंटरव्यू के दौरान बासित ने कहा कि पाकिस्तान भारत द्वारा दिए गए पठानकोट हमले सबूत पर एक्शन ले रहा है। – ऐसे में दोनों देशों के बीच बातचीत रद्द होने का कोई कारण नहीं बनता है। – बता दें कि यह बातचीत 15 जनवरी को होनी थी। लेकिन पठानकोट एयरबेस अटैक के बाद इसे टाल दिया गया था।   पाक फॉरेन ऑफिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस    – वहीं, पाक फॉरेन ऑफिस के स्पोक्सपर्सन काजी खलीलउल्ला ने बताया कि इस्लामाबाद लगातार नई दिल्ली के कॉन्टैक्ट में है। – अभी तक मीटिंग की डेट्स फाइनल नहीं हुई हैं। साथ ही मीटिंग का एजेंडा भी फिक्स नहीं है।  – उन्होंने भारत से कहा, "टेररिज्म को लेकर भारत, पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगाना बंद करे।" – "रीजन से आतंकवाद को खत्म करने के लिए दोनों देशों को…

bhaskar