पाक सेना प्रमुख बोले- अधूरा एजेंडा है कश्‍मीर, हमसे कोई अलग नहीं कर सकता

  इस्लामाबाद: पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहिल शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है। शरीफ ने बुधवार को कहा कि कश्मीर दोनों देशों के बंटवारे का अधूरा एजेंडा है। कश्मीर और पाकिस्तान को अलग नहीं किया जा सकता। आर्मी चीफ का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब एक दिन पहले ही भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगिट-बालिस्तान इलाके में चुनाव कराए जाने का विरोध किया था। भारत का कहना है कि पहली बार इस इलाके में  8 जून को कराए जा रहे चुनाव के जरिए पाकिस्तान इस क्षेत्र पर अपना दावा मजबूत करेगा, जो कायदे से भारत का है।   इस्लामाबाद स्थित डिफेंस यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शरीफ ने कहा, ''कश्मीर विभाजन का अधूरा एजेंडा है। कश्मीर और पाकिस्तान को अलग नहीं किया जा सकता। हम इलाके में शांति और स्थिरता चाहते हैं। हम संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के तहत कश्मीरियों की उम्मीद के मुताबिक इस क्षेत्र में स्थायी शांति लाना चाहते हैं। पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा है। हमारी सेना इस इलाके में कोई अशांति नहीं मचने देगी।'' इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के…

bhaskar