पाकिस्तान में वायुसेना की कार्रवाई में 92 आतंकी ढेर

पेशावर। पाकिस्तान में वायुसेना की ओर से आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में कम से कम 92 आतंकी ढेर हुए हैं। सेना की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि वायुसेना की कार्रवाई में मंगलवार उत्तरी वजीरिस्तान में 12 विदेशी समेत 56 आतंकी मारे गए। वहीं, छह ठिकानों व विस्फोटकों से लदे सात वाहनों को भी नष्ट कर दिया गया।     वहीं वायुसेना की ओर से खैबर एजेंसी के मीरमशाह क्षेत्र में किए गए हवाई हमले में 23 आतंकी मारे गए, जिनमें से अधिकतर विदेशी हैं। वहीं तिराह घाटी में भी कम से कम 16 आतंकी मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। हवाई हमले में आतंकवादियों के छह ठिकानों को भी नष्ट कर दिया गया।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के विमानों ने अफगानिस्तान सीमा से लगे थेरको खास वाचा वाना सरा वेला और नकई क्षेत्र में लगातार एक घंटे तक हवाई हमले किए।   उन्होंने कहा कि मारे गए सभी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान और लश्कर-ए-इस्लाम के हैं।  हालांकि, क्षेत्र में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक की वजह से मारे गए आतंकवादियों की संख्या और उनकी पहचान नहीं की जा सकी है।

bhaskar