पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 15 प्लेयर अनफिट

कराची

इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए काकुल आर्मी अकेडमी में चल रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बूट कैंप में भाग लेने वाले 31 में से आधे से अधिक प्लेयर फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहे। कैंप से मिले ब्योरे के मुताबिक टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक, सीनियर बैट्समैन यूनुस खान, फवाद आलम और ओपनर शान मसूद अभी तक फिटनेस के मानदंडों पर खरे उतरे हैं।

एक सूत्र ने बताया,’कुछ प्लेयर्स को छोड़कर बाकी सभी सेना के ट्रेनरों, पाकिस्तान टीम के फील्डिंग कोच और फिटनेस ट्रेनर ग्रांट लुडान को संतुष्ट करने में नाकाम रहे।’ उन्होंने बताया कि फिटनेस प्रैक्टिस में लंबी दूरी की दौड़, 100 मीटर फर्राटा दौड़, बाधादौड़ और माउंटेनियरिंग शामिल था। उन्होंने बताया कि अब कोचों ने बाकी प्लेयर्स के लिए नया प्लान बनाया है जिसके तहत वे सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक फिटनेस पर मेहनत करेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times