पाकिस्तान के साथ तनाव से पंजाब का अनोखा लग्जरी कार बिजनस चौपट

अमन शर्मा, जालंधन/लुधियाना
पंजाब का एक अनोखा बिजनस भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और राज्य के चुनावी माहौल का शिकार हो गया है। यहां पंजाबी मूल के एनआरआईज शादी के बाद दुल्हनों को किराये की महंगी लग्जरी कारों में घर लाते हैं। लेकिन, इस सीजन में ऐसे एनआरआईज अपने घर नहीं आ रहे, इसलिए लग्जरी कारों के किराये का बिजनस चौपट हो रहा है।

लुधियाना-मोगा हाइवे पर फूलों से सजीं एक-से-बढ़कर एक लग्जरी कारों की कतारें लगी हैं और किराये पर जाने को तैयार हैं। बिजनसमैन जोगिंदर सिंह के मुताबिक, एक ऑडी ए4 का किराया 18,000 रुपये से लेकर ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज या बेंटले का 26,000 रुपये तक है। वहीं, लिंकन लिमोजीन के लिए 40,000 रुपये तो जगुआर एक्सई के लिए 50,000 रुपये किराया है। हालांकि, थोड़ा मोल-भाव करने पर सभी मॉडल्स की कारों के किराये आधे हो जाते हैं। जोगिंदर सिंह कहते हैं, ‘मर्सिडीज बेंज ई क्लास 8,000 रुपये में ले जाइए। अब मैं इससे कम नहीं कर सकता।’ सिंह को इस महीने अब तक सिर्फ एक बुकिंग मिली है।

पढ़ें: \nराष्ट्रवाद की बही बयार, चौपट चीनी सामानों का बाजार\n

परमजीत सिंह का पंजाब वेडिंग कार्स एनआरआई से भरे पड़े डोबा बेल्ट में जालंधर-फगवाड़ा हाइवे पर किराये पर कार देने वाले बड़े आउटफिट्स में एक है। परमजीत का कहना है कि बिजनस बर्बाद हो गया है। गौरतलब है कि उड़ी अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। भारत ने इस हमले के जवाब में लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।

A business unique to Punjab has become a casualty of the tension with Pakistan and the upcoming elections in the border state. There are no takers for high-end luxury cars, which are hired as status symbols to bring brides home from weddings, as the flow of non-resident Indians to Punjab is drying up this season. The Ludhiana-Moga highway is dotted with forecourts full of top-end cars, decked with flowers and wedding finery and ready for hire. Read full story…

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business