पाकिस्तान: इमरान खान की रैली को रोकने 50 हजार जवान तैनात, कर्फ्यू जैसे हालात

इस्लामाबाद. क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने 2 नवंबर को इस्लामाबाद बंद का ऐलान किया है। इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और रैली की भी तैयारी की है। रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देश भर से सपोर्टर्स इमरान के घर पर इक्ट्ठा हो रहे हैं। वहीं, इन्हें रोकने के लिए सरकार ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। बता दें, यह विरोध प्रदर्शन मौजूदा नवाज शरीफ की सरकार के कामों में पारदर्शिता की कमी के विरोध में है। शरीफ का नाम पनामा पेपर्स लीक में भी उछला था। इस्लामाबाद में कर्फ्यू जैसा माहौल…   – इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है, जिसमें शामिल होने देशभर कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। – रैली को रोकने के लिए शरीफ सरकार ने 50 हजार जवान तैनात किए हैं और कर्फ्यू जैसा माहौल है।   – इस्लामाबाद पहुंचने वाले सारे रास्ते ब्लॉक कर दिए हैं और रोड पर कंटेनर रख दिए हैं।  – इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान खान के घर के बाहर से पीटीआई लीडर अमीन की कार से पांच एके-47 राइफल जब्त की हैं।  – इसके अलावा…

bhaskar