पाकिस्तानी सेना का दावा- हमने LOC के पास गिरा दिया भारत से आया ड्रोन

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की आर्मी ने भारत के एक ड्रोन को गिराने का दावा किया है। पाकिस्तान की न्यूज साइट ‘डॉन’ ने इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से यह खबर दी है। आईएसपीआर ने ड्रोन की फोटो भी जारी की है।   कहां गिराया ड्रोन? आईएसपीआर के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी ने उसके कब्‍जे वाले कश्मीर के भिम्बर में एलओसी के पास यह ड्रोन गिरा दिया। दावा है कि यह भारत का स्पाई ड्रोन था, जो आर्मी की एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए आया था।    क्या है आरोप? पाकिस्तान की आर्मी का कहना है कि इस ड्रोन ने उनकी हवाई सीमा का उल्लंघन किया था। यही वजह है कि पाक सुरक्षा बलों ने इसे टारगेट कर मार गिराया। यह भी आरोप है कि भारत अपने इस 'स्पाई ड्रोन' का इस्तेमाल एरियल फोटोग्राफी के लिए कर रहा था।   पाकिस्तान इससे पहले भी अपनी सीमा में भारतीय ड्रोन मार गिराने का दावा कर चुका है। 2002 में पाक एयरफोर्स ने कसूर इलाके में एक स्पाई ड्रोन गिराने की बात कही थी। तब सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि भारतीय सीमा से उड़ाया गया ड्रोन इजरायली ऑपरेटेड…

bhaskar