पांच साल से अपना उल्लू सीधा कर रहे थे ओल्टमंस: धनराज पिल्लै
|रोलंट ओल्टमंस को भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच पद से हटाए जाने के बाद पूर्व खिलाड़ियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। पूर्व खिलाड़ी जफर इकबाल जहां इस बात से थोड़े हैरान हैं तो वहीं दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रहे अशोक कुमार इस फैसले से सहमत नजर आ रहे हैं। वहीं धनराज पिल्लै इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं।
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै इस फैसले से काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने ओल्टमंस पर आरोप लगाया कि वह पिछले पांच साल से कोचिंग के नाम पर अपना उल्लू सीधा कर रहे थे।
पिल्लै ने नवभारत टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘यह स्वागतयोग्य फ़ैसला है। मैं कहूंगा, देर आए, दुरुस्त आए। ओल्टमंस की देखरेख में टीम रियो के तीन साल पहले से थी। तब यह हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर थे। क्या किया डायरेक्टर के तौर पर? कितने स्टेट, कितने ग्रासरूट सेंटर पर दिखे हॉकी की डिवेलपमेंट करने के नाम पर? केवल मीडिया में यह बोलने से कि We are in a process. Results will follow…(हम एक प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, नतीजे भी आएंगे) क्या हुआ रिजल्ट ? रियो में हम कहां थे!’
पिल्लै यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, ‘डायरेक्टर से कोच बने, हॉकी इंडिया लीग की यूपी टीम जॉइन की, हद तो तब हो गई जब सारी तिकड़म भिड़ाकर जूनियर हॉकी टीम के मैनेजर बन बैठे। लगभग पांच साल से यह आदमी हॉकी इंडिया की मोटी सैलरी पर कोचिंग के नाम पर अपना उल्लू सीधा कर रहा था। इसकी नाक के नीचे हरेंद्र सिंह ने जूनियर वर्ल्ड कप देश को दिलाया। कद्र है हरेंद्र की ? नहीं। इसलिए हॉकी इंडिया देर से ही सही, मुझे लगता है कि एक सही नतीजे पर पहुंचा है।’
जफर इकबाल ने कहा, ‘हॉकी टीम के कोच को नतीजों का हवाला देकर निकालना मुझे कुछ-कुछ संदेह की बात लगती है। ओल्टमंस के साथ हॉकी इंडिया ने लंबा करार किया था। अब बीच में हटा रहे हैं। हरेंद्र सिंह ने इन्हें जूनियर वर्ल्ड कप दिलाया, उन्हें भी तकनीकी हवाले देकर हटा दिया। इससे पहले भी जो कोच रहे हैं, उनके हटाने के पीछे कहा-सुनी जैसी बात ज्यादा रही, इच्छित नतीजे न मिलना कम। तो मुझे नहीं पता कि अब ओल्टमंस ने किसे क्या कह दिया जो उन्हें हटने को कहा गया है।’
वहीं अशोक कुमार की नजर में यह सही समय पर लिया गया सही फैसला है। उन्होंने कहा, ‘वक्त रहते हॉकी इंडिया ने सही फैसला ले लिया। ओल्टमंस की देखरेख में टीम अच्छे नतीजे नहीं दे रही थी, यह हम सब देख रहे थे। वर्ल्ड कप, ओलिंपिक्स में अभी बहुत वक्त है। टीम हमारी खेली हुई टीम है। उसे नए कोच के साथ होने में दिक़्क़त पेश नहीं आएगी।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।