पांच लाख डॉलर में Wikipedia का प्रिंट वर्जन
| न्यू यॉर्क अमेरिका के न्यू यॉर्क का एक आर्टिस्ट विकिपीडिया का प्रिंट वर्जन तैयार कर रहा है जो कि 7600 वॉल्यूम में होगा और इसकी कीमत 5 लाख डॉलर (3 करोड़ 17 लाख से ज्यादा)होगी। ‘द सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू यॉर्क’ के कॉलेज आफ स्टेटन आईलैंड के ग्रेजुएट सेंटर में टीचर के रूप में कार्यरत माइकल मैंडीबर्ग ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसमें विकिपीडिया के इंगलिश वर्जन से पूरे डेटाबेस से 7600 खंड बनाए गए हैं। इसे प्रिंट ऑन डिमांड साइट ‘लुलू डॉट कॉम’ पर अपलोड किया जाएगा। न्यू यॉर्क के ईस्ट विलेज में आयोजित एक प्रदर्शनी में पूरी 11 जीबी की कंप्रेस्ड फाइल को साइट पर अपलोड करते हुए दिखाया जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।