‘पल्यूशन बढ़ाने की वजह गाड़ियां नहीं’

वस, नई दिल्ली : ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में इन दिनों जो पल्यूशन है, वह गाड़ियों की वजह से नहीं। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले दिनों में यह कम नहीं होता है तो ऑड-ईवन लाने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने केंद्रीय मिनिस्टर से बात की है, पड़ोसी राज्यों से रिक्वेस्ट किया गया है। अगर कॉर्प बर्निंग के मामले रोके जाते हैं, तो पल्यूशन अपने आप काम हो जाएगा।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में पंजाब, हरियाणा, वेस्टर्न यूपी की वजह से पल्यूशन है। उन्होंने कहा कि इस पल्यूशन केवल दिल्ली में ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों और गांवों तक है। 500 से 600 किलोमीटर के रेंज में पल्यूशन फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपनी वजह से भी पल्यूशन हुआ है, लेकिन पल्यूशन बढ़ने की वजह क्रॉप बर्निंग ही है। हमें हर हाल में इस सच को स्वीकार करना होगा और इसका हल निकालने के लिए काम करना होगा। अगर सोर्स बंद कर दिया जाए तो हमें इससे राहत मिल सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi