परिवार बना प्यार में रोड़ा, थाने में हुई शादी
|यूपी पुलिस आमतौर पर अपने खराब बर्ताव के लिए जानी जाती है, लेकिन कभी-कभी पुलिस ऐसे काम करती है, जो लोग जमाने तक याद रखते हैं। उन्नाव जिले के अचलगंज थाने में सोमवार दोपहर वैदिक तरीके से एक प्रेमी जोड़े की शादी हुई।
इस दौरान दोनों के परिवार के लोग भी मौजूद थे। फेरों के बाद पुलिस ने दोनों को सुरक्षा में उन्नाव भेज दिया। अचलगंज थाने के प्रभारी शिवगोपाल यादव ने इसकी पुष्टि की है। यादव ने बताया कि जोजापुर गांव के दिलीप यादव और लता यादव एक-दूसरे को लंबे वक्त से पसंद करते हैं। 17 अक्टूबर 2014 को दोनों ने कोर्ट मैरिज की, लेकिन दोनों ही परिवार इसे मानने के लिए राजी नहीं हुए। उन्होंने पति-पत्नी के रिश्ते को मान्यता दी। परेशान होकर दोनों वापस अपनी-अपनी फैमिली के पास रहने लगे।
मामला पुलिस और सोशल वर्कर्स को पता चला तो कुछ करने की पहल शुरू हुई। दोनों परिवारों से बात करने के बाद सोमवार को थाने में हवन और फेरों के बीच शादी करा सामाजिक मान्यता दिलाई गई। पुलिस के अनुसार, दोनों बालिग हैं। परिजन उनसे वास्ता नहीं रखना चाहते, इसलिए अलग रहने के लिए उन्नाव भेजा ग
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार