परमाणु बम की धौंस पर अमेरिका ने पाक को चेताया

वॉशिंगटन
भारत के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की बातचीत रद्द होने के बाद पाकिस्तान द्वारा परमाणु शक्ति संपन्न होने की ‘धौंस’ दिखाने को लेकर अमेरिका ने पाक को चेताया है। अमेरिका ने कहा कि ऐसे बयानों से दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद नहीं मिलेगी।

पढ़ें खबरः ‘10 साल में पाक के पास भारत से दोगुने परमाणु बम

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से अपने पुराने लंबित मुद्दों को सकारात्मक बातचीत के जरिए सुलझाने को भी कहा। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को रूटीन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अमेरिकी विदेश मंत्री (जॉन) कैरी ने बार-बार कहा है कि वह चाहते हैं कि दोनों देश मुद्दों के हल के लिए मिलकर काम करें और सकारात्मक बातचीत करें। हम समझते हैं कि ऐसे कई मुद्दे हैं, जो लंबे समय से लटके हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जिस बात की जरूरत है वह यह है कि दोनों आपस में सहयोग करें और बातचीत की मेज पर बैठें तथा कुछ सार्थक हल ढूंढने की कोशिश करें।’

पाकिस्तान के इस बयान पर कि वह परमाणु शक्ति संपन्न देश है, प्रवक्ता ने कहा, ‘दरअसल हम चाहते हैं कि तनाव घटे । परमाणु हथियारों के संभावित इस्तेमाल संबंधी अटकल निश्चित ही तनाव कम करने में मदद नहीं कर रही है, यदि वाकई ऐसे बयान दिए गए हैं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times