पति सिगरेट पीता था, पत्नी ने इस तरह सबक सिखाया
|स्मोकिंग की लत एक बार लग जाए तो उससे निजात पाना बहुत मुश्किल होता है। अगर आपका कोई इसके चंगुल में फंसा हो तो आप समझ सकते हैं कि उस पर किसी तरह से समझाने का कोई असर नहीं पड़ता। ज्यादा से ज्यादा वह चंद दिनों या हफ्तों तक इससे दूर रह पाता है। अपने पति की ऐसी ही लत से परेशान एक पत्नी ने उसकी आदत छुड़ाने के लिए अनोखा तरीका निकाला जो कि अब वायरल हो रहा है।
छोटा सा यह विडियो चीन का है जिसमें दिख रहा है कि महिला पहले हेयर ड्रायर के पीछे ढेर सारी सिगरेट्स बांधती है और फिर उन्हें जला देती है। इसके बाद वह इसे ऑन कर देती है। महिला ढेरों सिगरेट का धुंआ एकसाथ छोड़ते हेयरड्रायर का मुंह अपने सोते हुए पति की तरफ कर देती है। अचानक हुए इस धुंए के ‘हमले’ से पति चौंककर जग जाता है और खांसना शुरू कर देता है।
धुंए से बचने के लिए वह हड़बड़ाता हुआ बिस्तर के दूसरे कोने पर चला जाता है। इस दौरान महिला के खिलखिलाकर हंसने की आवाज सुनी जा सकती है। देखिए विडियो लेकिन उससे पहले एक सलाह ले लीजिए कि अगर आप भी किसी की स्मोकिंग की लत छुड़ाना चाहते हैं तो यह तरीका बिलकुल न अपनाएं। यह घातक हो सकता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।