पतंजलि आयुर्वेद ने विग्यापन नियामक के खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी
|पतंजलि आयुर्वेद रोजमर्रा के उपयोग के सामान का कारोबार करती है।
रामदेव ने आज एक प्रेसवार्ता में कहा, हम एएससीआई के खिलाफ मामला दायर करेंगे। यह मामला अदालत में बहुत जल्दी दायर किया जाएगा। हम इसकी संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं और इस पर कार्रवाई जल्दी ही करेंगे।
योगगुरू ने नियामक के नोटिसों को प्रेम पत्र की संग्या दी। लेकिन जब उनसे उनके टूथपेस्टों की श्रृंखला के प्रमाणन के बारे में पूछा गया तो वे सम्मेलन स्थल से चले गए। उनकी कंपनी यह पेस्ट दंत कांति ब्रांड नाम से बेचती है।
रामदेव ने संवाददाताओं से बातचीत में अधिकारियों और एएससीआई के रवैये पर सवाल खड़े किए और कहा कि एएससीआई को बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने खड़ा किया है और वे पतंजलि के विग्यापनों के बारे में गलत संदेश फैला रहे हैं। वे हमें प्रेम पत्र भेजते जा रहे हैं और यह मुद्दा संसद में भी उठ चुका है।
मई में एएससीआई ने पतंजलि के खिलाफ 10 शिकायतें जायज पायीं। ये जीरा बिस्किट, कच्ची घानी सरसोें तेल, केश कांति और दंत कांति जैसे उत्पादों के खिलाफ थीं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business