पढ़ें, क्यों दूसरे बंधक के बदले एक नाकाम फिदायीन की रिहाई चाहता है ISIS
|इंटरनेशनल डेस्क। खूंखार आतंकी गढ़ इस्लमिक स्टेट (आईएसआईएस) ने कथित तौर पर एक जापानी बंधक का सिर कलम कर दिया है। आतंकियों ने दूसरे बंधक की जान बख्शने के बदले अब आत्मघाती हमलावर साजिदा मुबारक अतरौस अल रिशावी की रिहाई की मांग रखी है। आइए जानते हैं कौन है साजिदा और आतंकी क्यों चाहते हैं उसकी रिहाई? कौन है साजिदा मुबारक? साजिदा मुबारक अतरौस अल रिशावी और कोई नहीं, बल्कि इराक में तत्कालीन अल कायदा नेता अबू मुसाब अल जरकावी की बहन है। जरकावी 2006 में एक अमेरिकी सैन्य अभियान के दौरान मारा जा चुका है। जॉर्डन अधिकारी के मुताबिक, जरकावी ने ही 2005 हमलों का नेतृत्व किया था। तब जॉर्डन के उप प्रधानमंत्री मरवन मउशेर ने कहा था, “साजिदा जरकावी की बहन है।” हालांकि, वह जरकावी के साथी व लेफ्टिनेंट को पहचान नहीं पाए। वह लेफ्टिनेंट था, अबू बक्र अल बगदादी (अब आईएसआईएस चीफ)। माना जाता है कि बगदादी सद्दाम की रिपब्लिकन आर्मी का पूर्व अधिकारी था। पूर्व अमेरिकी डेल्टा फोर्स कमांडर के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जेम्स रीज ने कहा, “बगदादी तब जरकावी का लेफ्टिनेंट हुआ…