क्रेडिट कार्ड रखने वालों के लिए है अच्छी खबर, जरूर पढ़ें

नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड रखने वालों के लिए अच्छी खबर है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सिफारिश के बाद अब बैंकों और क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों ने इसकी ब्याज दरें कम करने का मन बना लिया है। वर्तमान में क्रेडिट कार्ड पर 40 फीसदी तक ब्याज चुकाना पड़ता है, वहीं अगर किश्त का भुगतान करने में देरी हो जाए तो जुर्माना भी देना पड़ता है। आरबीआई ने एक रिपोर्ट में कहा कि क्रेडिट कार्ड के बकाया पर ब्याज दरें बहुत ऊंची हैं और इन्हें कम करने की जरूरत है। इसके लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन बैंकों (आईबीए) को परिचालन संबंधी मार्गदर्शन देगा। आईबीए इस बारे में जल्द ही निर्देश जारी करेगा। उधर बैंकों का तर्क है कि क्रेडिट कार्ड असुरक्षित प्रोडक्ट है और इसमें जोखिम भी ज्यादा है, इसलिए इस पर ऊंचा ब्याज वसूला जाता है। जबकि उपभोक्ताओं के संगठनों की मानें तो यह दरें बहुत ऊंची हैं और इन्हें कम करना चाहिए। देश में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की तादाद तेजी से बढ़ रही है।

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest