पगड़ी पहनने की वजह से सिख छात्र को नाइटक्लब से निकाला
|लंदन
ब्रिटेन के एक सिख छात्र के मुताबिक पगड़ी पहनने की वजह से उसे एक बार से बाहर निकाला गया जिसकी वजह से वह पीड़ित महसूस कर रहा है। खबर के अनुसार22 साल के अमरीक सिंह ने दावा किया कि उसे पगड़ी पहनने की वजह से कल नॉटिंघमशायर के मैन्सफील्ड में रश लेट बार से बाहर जाने को कह दिया गया।
ब्रिटेन के एक सिख छात्र के मुताबिक पगड़ी पहनने की वजह से उसे एक बार से बाहर निकाला गया जिसकी वजह से वह पीड़ित महसूस कर रहा है। खबर के अनुसार22 साल के अमरीक सिंह ने दावा किया कि उसे पगड़ी पहनने की वजह से कल नॉटिंघमशायर के मैन्सफील्ड में रश लेट बार से बाहर जाने को कह दिया गया।
सिंह को बताया गया कि बार में सिर पर कुछ नहीं पहनने की नीति लागू है। सिंह के अनुसार उसने बाउंसर को बताया कि पगड़ी से उसके केशों की रक्षा होती है और यह उसके धर्म का हिस्सा है। लेकिन उसकी यह बात नहीं सुनी गई और पहले उसके दोस्तों के पास से खींचकर अलग किया गया और बाद में बार से बाहर निकाल दिया गया।
सिंह से कथित तौर पर यह भी कहा गया, ‘मुझे नहीं लगता कि तुम्हें पब में आने और ड्रिकं करने की इजाजत भी है।’ पीड़ित शख्स ने फेसबुक पर लिखा, ‘मेरा दिल टूट गया। मुझे इसलिए निकाला गया क्योंकि मैंने पगड़ी उतारने से मना कर दिया था।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें