‘न मंगलसूत्र और न ही बिंदी, पति क्यों दिखाएंगे दिलचस्पी’, तलाक मांग रही महिला से जज का अनोखा सवाल; वकील भी रह गए दंग

महाराष्ट्र में एक घरेलू हिंसा मामले पर सुनवाई करते हुए एक जज ने महिला पर ऐसी टिप्पणी की जिसकी काफी चर्चा हो रही है। जज साहब ने महिला से कहा कि जज साहब ने महिला से कहा कि मैं देख सकता हूं कि आपने मंगलसूत्र या बिंदी नहीं पहनी है। यदि आप एक विवाहित महिला की तरह व्यवहार नहीं करती हैं तो पति आप में दिलचस्पी क्यों दिखाएंगे।

Jagran Hindi News – news:national