न्यू जीलैंड कैप्टन ब्रैंडन मैकुलम ने मोहम्मद आमिर की वापसी का किया समर्थन
|न्यू जीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि स्पॉट फिक्सिंग के दोषी मोहम्मद आमिर को संदेह का लाभ देते हुए उन्हें पाकिस्तान के लिए सीमित ओवरों में खेलने की इजाजत दे दी जानी चाहिए।
आमिर को पाकिस्तान की उस टीम में शामिल किया गया है जो न्यू जीलैंड के खिलाफ अगले महीने तीन टी-20 और तीन वनडे इंटरनैशनल मैच खेलेगी लेकिन वह तभी न्यू जीलैंड दौरे में भाग ले पाएंगे जब न्यू जीलैंड के आव्रजन अधिकारी उन्हें वीजा दे देंगे।
स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद 2011 में आमिर के क्रिकेट खेलने पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया गया था, तब उनकी उम्र 18 साल थी। आईसीसी द्वारा बैन पूरा करने के बाद उनकी पाकिस्तान टीम में हाल ही में वापसी हुई है और रविवार को मैकुलम ने उनके क्रिकेट खेलने का समर्थन कर दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।