न्यू ईयर पार्टी के दौरान इस्तांबुल के क्लब में फायरिंग, 2 भारतीय नागरिकों समेत 39 की मौत; सांता क्लॉज की ड्रेस में था हमलावर

इस्तांबुल.  तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में नए साल के जश्न के दौरान एक क्लब में फायरिंग हुई। इसमें फिलहाल 39 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें 2 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। सुषमा स्वराज ने रविवार देर शाम ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि इस फायरिंग में 40 लोग जख्मी हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर सांता क्लॉज की ड्रेस में था। सुषमा ने कहा इस्तांबुल से बुरी खबर है…     – विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि मेरे पास तुर्की से बुरी खबर है। – उन्होंने कहा, "इस्तांबुल हमले में दो भारतीय नागरिक भी मारे गए।" – "इंडियन अम्बेस्डर इस्तांबुल के लिए रवाना हो गए हैं।" – सुषमा ने अगले ट्वीट में लिखा, "पूर्व राज्यसभा सांसद के बेटे अबीस रिजवी और गुजरात की खुशी शाह इस हमले में मारे गए।"   फिल्म डायरेक्टर थे अबीस रिजवी – इस्तांबुल हमले में मारे गए अबीस हसन पूर्व राज्यसभा सांसद अख्तर हसन रिजवी के बेटे और रिजवी बिल्डर्स के सीईओ भी थे। – अबीस बॉलीवुड डायरेक्टर/प्रोड्यूसर भी थे और सेलिब्रिटी सर्किल में अबीस काफी फेमस भी…

bhaskar