न्यूयॉर्क से EXCLUSIVE: 30 साल के भारतीय ने रोज 23 घंटे तक काम कर ट्रम्प के लिए बनाई स्ट्रैटजी, \’मोदी मंत्र\’ से 45 दिन में ऐसे बदला गेम

न्यूयॉर्क/दिल्ली. यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रम्प जीत गए। लखनऊ के IIM से पढ़े 30 साल के अविनाश इरागावारापू उनकी इस जीत के स्ट्रैटजिस्ट माने जा रहे हैं। वो ट्रम्प की इलेक्शन टीम में स्टेट चीफ कैम्पेनर थे। साथ ही कोर टीम में आईटी स्ट्रैटजी और डाटा क्रंचिंग देख रहे थे। बतौर अविनाश, इस साल 21 सितंबर से पहले तक ट्रम्प हार रहे थे। हिलेरी का जीतना तय था। मेन इलेक्शन में सिर्फ 45 दिन बचे थे। 22 सितंबर को एक बड़ी मीटिंग हुई। इस मीटिंग ने ट्रम्प को जीत का जैकपॉट दे दिया। अभी अमेरिका में रह रहे आंध्रप्रदेश के अविनाश ने dainikbhaskar.com के इंडियन जर्नलिस्ट रोहिताश्व मिश्रा और न्यूयॉर्क में आरिफ जमाल से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में ट्रम्प की हार को जीत में बदलने की पूरी कहानी बताई। 45 दिनों में हारते हुए ट्रम्प ने ऐसे जीती बाजी…   – अविनाश ने बताया कि इस मीटिंग में रिपब्लिकन ट्रम्प सहित इलेक्शन टीम के सभी अहम लोग मौजूद थे। उस दिन बनी नई स्ट्रैटजी और फिर रोज 19 से 23 घंटे तक हुए काम ने 70 साल के ट्रम्प को अमेरिका के राष्ट्रपति की रेस में जिता दिया। – एक अन्य सदस्य…

bhaskar