न्यूयॉर्क के प्रिंसिपल को म्यूरल में दिखाया देवी, 33% हिंदू स्टूडेंट्स वाले स्कूल में विवाद

न्यूयॉर्क. यहां के एक स्कूल में प्रिंसिपल का कॉम्पैरिजन हिंदू देवी से करने पर विवाद हो गया है। स्कूल कैम्पस में लेडी प्रिंसिपल रशेल व्हाइट को एक म्यूरल में 6 हाथों वाली देवी दिखाया गया है। स्टूडेंट्स ने ही इसका विरोध कर दिया। मामला साउथ ओजोन पार्क के जूनियर हाई स्कूल 226 का है। यहां 33% से ज्यादा स्टूडेंट्स हिंदू कम्युनिटी के हैं। नाराज पेरेंट्स का कहना है प्रिंसिपल का खुद को देवी के तौर पर पेश करना गलत है। आर्ट प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई पेंटिंग…   – एक पेरेंट ने कहा, "यह दूसरे धर्म का अपमान है। आप भगवान नहीं हो सकते। स्कूल में किसी भी हालत में रिलीजन का दखल और प्रदर्शन नहीं होना चाहिए।" – इस आर्ट वर्क को बीते गुरुवार को स्कूल कैम्पस में लगाया गया था। – शिकायत होने और एजुकेशन डिपार्टमेंट अफसरों की इन्वेस्टिगेशन के बाद सोमवार को इसे हटा लिया गया।  – एजुकेशन डिपार्टमेंट का कहना है कि वे इस विवादित म्यूरल को बनाने में प्रिंसिपल की भूमिका की जांच कर रहे हैं। एक स्टूडेंट आर्ट प्रोजेक्ट के तहत इसे बनाया गया था।    प्रिंसिपल पर चल रहे हैं कई…

bhaskar