न्यूजीलैंड ने पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्डकप जीता:साउथ अफ्रीका को फाइनल में 32 रन से हराया; केर ने 43 रन बनाए, 3 विकेट लिए

न्यूजीलैंड ने पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने 43 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। केर और मैयर ने 3-3 विकेट लिए न्यूजीलैंड के लिए केर के अलावा, ​​​ब्रुक हैलीडे 38 और सूजी बेट्स ने 32 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क और अयाबोंगा खाका को 1-1 विकेट मिला। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही थी। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। लेकिन, यह साझेदारी के टूटते ही साउथ अफ्रीकी टीम ने लगातार अंतराल में विकेट खोए। वोल्वार्ड्ट टीम की टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने 27 बॉल पर 33 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर और रोजमेरी मैयर ने 3-3 विकेट लिए। ब्रुक हैलीडे, ईडन कार्सन और फ्रान जोनास को 1-1 विकेट मिला। साउथ अफ्रीका की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल हारी कीवी टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले टीम 2009 और 2010 में रनर-अप रही थी। वहीं, साउथ अफ्रीका का लगातार दूसरी बार फाइनल था, उसे 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली था। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 न्यूजीलैंड : सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन और फ्रान जोनास। साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, मारिजान कैप, क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *