नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका से चुराए बांग्लादेश के 8.1 करोड़ डॉलर!

इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के साइबर अधिकारियों ने आशंका जाहिर की है कि नॉर्थ कोरिया सरकार ने पिछले साल न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व बैंक में बांग्लादेश के खाते से 8.1 करोड़ डॉलर की चोरी करवाई थी। अधिकारियों ने यह भी बताया है कि बांग्लादेश के खाते से यह रकम चुराने में चीन के बिचौलियों ने मदद की थी। फिलीपींस के खातों में ट्रांसफर हुआ था पैसा…   – बता दें कि फरवरी 2016 में न्यूयार्क फेडरल बैंक में बांग्लादेश के खाते से 8.1 करोड़ डॉलर फिलीपींस के खातों में ट्रांसफर किए गए थे। – इतना ही नहीं, इतनी बड़ी चोरी के लिए बैंक खातों को हैक नहीं किया गया था, बल्कि यह रकम बैंक के स्विफ्ट सिस्टम में रजिस्टर्ड इंटरनेशनल बैंक ऐक्सेस कोड का इस्तेमाल करके निकाली गई थी। – इस मामले में चीन के कुछ बिचौलिए संदेह के घेरे में हैं, जिसकी जांच की जा रही है। – अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि इस मामले में किस तरह के आरोप तय किए जाएंगे। हालांकि, अमेरिका के लीगल डिपार्टमेंट ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।

bhaskar