नेपाली प्रधानमंत्री अगले सप्ताह भारत का दौरा करेंगे

काठमांडू
नेपाल में मधेसियों का आंदोलन खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री के.पी. ओली अगले हफ्ते भारत का अपना पहला आधिकारिक दौरा करेंगे। शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ओली के भारत दौरे को मंजूरी दी गई। उनका यह दौरा 19-23 फरवरी को होगा।

नेपाली सरकार के प्रवक्ता शेरधन राय ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के ब्यौरों पर चर्चा की गई है। सूचना एवं संचार मंत्री शेर धन राय के अनुसार प्रधानमंत्री के शिष्टमंडल के सदस्यों को लेकर अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

बीते साल 20 सितंबर को नेपाल में नए संविधान की उद्घोषणा के बाद मधेसियों ने आंदोलन शुरू कर दिया था। उनका आरोप था कि नए संविधान में उनको राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेल दिया गया था। इसको लेकर भारत-नेपाल संबंधों में कड़वाहट पैदा हो गई थी।

नेपाल ने भारत पर सीमावर्ती इलाके में नाकेबंदी का आरोप लगाया था। इस आरोप को भारत ने खारिज किया था।

ओली ने गुरुवार को कहा था कि इस यात्रा के दौरान वह भारत के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं करेंगे जिससे उनके देश की संप्रभुता और आत्म सम्मान को चोट पहुंचती हो। बीते आठ फरवरी को नाकेबंदी हटा ली गई और युनाइटेड डेमोक्रैटिक मधेसी फ्रंट ने आंदोलन वापस ले लिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News