नूडल्स बेचने को मजबूर नैशनल लेवल की शूटर की तरफ बढ़ा मदद का हाथ
|आर्थिक तंगी के कारण नूडल्स बेचने को मजबूर वडोदरा की नैशनल लेवल की शूटर पुष्पा गुप्ता की तरफ मदद का हाथ बढ़ा है। गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन (GSFC) ने 21 वर्षीय पुष्पा गुप्ता को नौकरी का ऑफर दिया है।
पढ़ें: नूडल्स बेचने को मजबूर नैशनल लेवल की शूटर
GSFC के चेयरमैन एस के नन्दा ने पुष्पा को अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद नौकरी का प्रस्ताव दिया है। पुष्पा इस समय बीकॉम थर्ड इयर की स्टूडेंट हैं, एनसीसी द्वारा आर्थिक रूप से मदद पूरी करने के बाद पुष्पा रोड साइड नूडल्स बेचने को मजबूर थीं।
पुष्पा के पिता ने उन्हें इस महंगे खेल को छोड़ने की सलाह दी और जीवनयापन के लिए कोई काम करने के लिए कहा। पुष्पा ने अपने नूडल्स के ठेले पर अपने मेडल्स को भी रखा है ताकि लोगों को उनकी उपलब्धियों के बारे में पता चले।
पुष्मा ने एएनआई को बताया, ‘मैंने 2013 में कॉलेज में दाखिला लिया था, जहां मेरे अंदर शूटिंग को लेकर उत्साह पैदा हुआ। मैंने एनसीसी जॉइन किया जिन्होंने मुझे आर्थिक रूप से मदद दी और फिर मैंने इसी खेल में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया।’
GSFC ने पुष्पा के शूटिंग करियर में भी मदद करने की बात कही है।
अंग्रेजी में भी पढ़ें: GSFC offers job to national-level shooter forced to sell noodles
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।