निशानेबाजी: मेहुली ने जीते 8 गोल्ड मेडल, बनाया नया नैशनल रेकॉर्ड

नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल की महिला निशानेबाज मेहुली घोष ने 61वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गुरुवार को 8 गोल्ड मेडल पर निशाने लगाए। तिरुवनंतपुरम के नैशनल गेम्स शूटिंग रेंज पर चल रहे मुकाबलों में मेहुली ने कमाल का प्रदर्शन किया। बंगाल की इस प्रतिभाशाली निशानेबाज ने नैशनल चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन से सनसनी फैला दी।

हाल ही में युवा ओलिंपिक्स का कोटा हासिल करने वाली मेहुली ने जूनियर महिला, महिला सिविलियन और जूनियर महिला सिविलियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। तीनों वर्गों में गुजरात की इलावेनिल वालारिवन को सिल्वर मेडल मिला।

मेहुली ने महिला युवा व्यक्तिगत स्वर्ण भी जीता। उन्होंने फाइनल में मध्यप्रदेश की श्रेया अग्रवाल को हराकर नया राष्ट्रीय रेकॉर्ड भी बनाया। इन सभी स्पर्धाओं के टीम वर्ग में भी उसने पीला तमगा जीता। गुजरात की वालारिवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीता।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News