नशे के कारण जेल गए थे संजय दत्त तो कई लोगों के साथ सोई थी यह मॉडल

मुंबई. हाल ही में संजय दत्त ने खुलासा किया है कि एक समय वे बहुत ज्यादा ड्रग्स लेने लगे थे। (पढ़ें पूरी खबर) बता दें कि 1981 में संजय की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज़ हुई, जब उनकी उम्र 22 साल की थी। फिर विधाता (1982) सुपरहिट रही। एक तरफ उनके करियर की शुरुआत शानदार रही तो दूसरी तरफ ड्रग्स रखने के केस में 1982 में उन्हें 5 महीनों की जेल हुई थी। तब पिता सुनील दत्त ने उन्हें मुश्किल दौर से उबारा था। इससे छुटकारा पाने के लिए सुनील दत्त ने यूएस के रिहैब सेंटर में स्पेशल ट्रीटमेंट दिलवाया था। इसके लगभग तीन साल बाद 1985 में संजय दत्त फिल्म 'जान की बाजी' से बॉलीवुड में वापसी कर पाए थे। कई सेलेब्स को लग चुकी ड्रग्स की लत…   वैसे, संजय दत्त के अलावा भी कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो ड्रग एडिक्ट रह चुके हैं। इनमें से एक थीं गीतांजलि नागपाल। 90 का दशक याद कीजिए, तो आपको अचानक ही मॉडल गीतांजलि की याद आ जाएगी। वे रैम्प पर सुष्मिता सेन जैसी प्रतिष्ठित मॉडल्स के साथ कैटवॉक करती नजर आती थी। गीतांजलि जितनी फेमस मॉडल थीं, उससे भी कहीं ज्यादा उनका नाम बदनामी से जुड़ा। वे ड्रग्स की इतनी आदी हो चुकी थीं कि…

bhaskar