नरिंदर बत्रा लड़ सकते हैं आईओए अध्यक्ष पद का चुनाव

नई दिल्ली
भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) द्वारा 14 दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 2012 और 2014 में चुनी गई कार्यकारी परिषद के अधिकारी और सदस्य भी इनमें नए अध्यक्ष पद के लिए लड़ सकते हैं। निवर्तमान अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने फैसला किया कि वह दोबारा चुनाव नहीं लडे़ंगे और ऐसी अटकलें लगाई जा रह हैं कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के प्रमुख नरिंदर बत्रा इस पद के लिए लड़ सकते हैं।

आईओए ने 14 दिसंबर को होने वाले चुनावों से पहले अध्यक्ष और महासचिव के पद की पात्रता मानदंड पर चर्चा और व्याख्या करने के लिए 29 नवंबर को एक विशेष आम बैठक बुलाई है। लेकिन निवार्चन अधिकारी एक के मेंदिरत्ता ने इस मामले पर नोटिस जारी किया है और विशेष आम बैठक को इस फैसले को स्वीकार करना होगा जब सदस्य 29 नवंबर को एकजुट होंगे।

भारतीय चुनाव आयोग के सलाहकर मेंदिरत्ता ने नोटिस में कहा, ‘आईओए की कार्यकारी परिषद के सदस्यों और अधिकारियों का चुनाव आईओए के 8-12-2013 तक संशोधित नियम और दिशा-निर्देशों और चुनावी नियमों के अनुसार ही कराए जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News