नकली दवाओं में सबसे ज्यादा बिकती है एंटी बायोटिक

देश में बिकने वाली दवाओं में 0.1 फीसदी से 0.3 फीसदी नकली हैं, जबकि चार से पांच फीसदी दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरतीं। नकली दवाओं में बाजार में सबसे ज्यादा एंटी बायोटिक बेची जा रही है, क्योंकि इन पर मोटा मुनाफा मिलता है। सरकार के एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में ये बातें सामने आई हैं।

Patrika : India’s Leading Hindi News Portal