धोनी की सलाह मेरे लिए बेशकीमती, DRS से ज्यादा मुझे उन पर भरोसा : कोहली

पुणे.   वनडे और T20 की कप्तानी मिलने के बाद विराट कोहली ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को वनडे सीरीज शुरू होने से पहले विराट ने कहा कि कप्तानी में बदलाव बिल्कुल स्मूथ रहेगा। उन्होंने कहा, "जैसे पहले मैं सलाह देता था, वैसे ही अब धोनी मुझे सजेशन देंगे। फर्क बस इतना है कि अब फैसला मैं लूंगा।" कोहली ने कहा कि धोनी की सलाह मेरे लिए बेशकीमती है और मैं उनके शब्दों पर DRS से भी ज्यादा भरोसा करता हूं। बता दें कि धोनी ने 4 जनवरी को ही वनडे और टी20 से कप्तानी छोड़ने का एलान किया था। इससे पहले दिसंबर 2014 में वे टेस्ट कप्तानी छोड़ चुके थे। कोहली बोले- रिकॉर्ड बताता है धोनी की पूरी कहानी…       – विराट कोहली ने कहा, "धोनी का रिकॉर्ड उनकी कहानी बयां करता है। अब उनके पास अपनी बैटिंग में नए एक्सपेरिमेंट करने का मौका रहेगा।" – "जब धोनी कैप्टेन थे, मैं अपने सजेशन और थॉट्स उनके साथ शेयर करता था। कभी-कभी धोनी तुरंत उन पर अमल करते थे। और, कभी-कभी धोनी सजेशन को ऑप्शन बी के तौर पर सुरक्षित रखते थे।" – "क्रिकेटर के तौर पर हर किसी का गेम को लेकर…

bhaskar