धोनी की लाइटनिंग स्टंपिंग से राणा आउट:रियान का एक हाथ से शानदार कैच, विजयशंकर ने पकड़ा हसरंगा का डाइविंग कैच
|राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL-18 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 रन से हरा दिया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में RR के नीतीश राणा के 81 रन की बदौलत CSK को 183 रन का टारगेट दिया। रविवार को वनिंदू हसरंगा ने 4 विकेट लिए, जिससे चेन्नई 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। टीम से कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने फिफ्टी लगाई। मैच में शानदार लम्हे देखने को मिले। एम एस धोनी को IPL-18 का मोमेंटो दिया गया। उनकी स्टंपिंग से नीतीश राणा आउट हुए। विजयशंकर ने हसरंगा का डाइविंग कैच पकड़ा। गायकवाड़ ने शिमरोन हेटमायर की शू लेस बांधी। लाइट शो में सैमसन और शेन वॉर्न की जर्सी दिखी। रियान ने एक हाथ से डाइविंग कैच लपका। पढ़िए RR Vs CSK मैच के टॉप मोमेंट्स… मैच से पहले के पल… सारा अली खान ने परफॉरमेंस दी बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने मैच से पहले गुवाहाटी स्टेडियम में परफॉर्म किया। सारा अली एक्टर सैफ अली खान की बेटी हैं। धोनी को मोमेंटो दिया गया IPL के सफल कप्तानों में से एक एम एस धोनी को लगातार 18 सीजन IPL खेलने पर ‘मोमेंटो’ देकर सम्मानित किया गया। BCCI सेक्रेट्री देवजीत सैकिया ने उन्हें मोमेंटो दिया। अब मैच मोमेंट्स… 1. नीतीश की बाउंड्री से फिफ्टी, ‘बेबी’ सेलिब्रेशन किया पावरप्ले के आखिरी ओवर में नीतीश राणा ने 21 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने खलील अहमद के ओवर की 5वीं बॉल पर चौका लगाकर अर्धशतक बनाया। फिर अगली बॉल पर छक्का लगा दिया। नीतीश ने फिफ्टी के बाद ‘बेबी’ सेलिब्रेशन किया। उन्होंने पवेलियन एंड पर ‘फ्लाइंग किस’ भी देकर सेलिब्रेट किया। 2. DRS लेकर आउट होने से बचे नीतीश राणा 9वें ओवर में नीतीश राणा को जीवनदान मिला। वे अश्विन की तीसरी बॉल पर स्वीप करना चाहते थे, लेकिन बॉल पैड पर लगी। अपील पर फील्ड अंपायर ने आउट किया। ऐसे में नीतीश ने DRS की मांग की। रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। 3. धोनी की स्टंपिंग पर नीतीश आउट 12वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने नीतीश राणा को एम एस धोनी के हाथों स्टंपिंग आउट कराया। नीतीश आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन अश्विन ने चतुराई से वाइड बॉल फेंक दी। यहां धोनी ने बॉल पकड़कर तेजी से गिल्लियां बिखेर दी। 4. पथिराना का डाइविंग कैच, जुरेल आउट राजस्थान की पारी के 14वें ओवर में मथीश पथिराना ने आगे की तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। यहां ध्रुव जुरेल (3 रन) को नूर अहमद ने पवेलियन भेजा। बैकवर्ड पॉइंट पर लगे पथिराना ने जुरेल के कट शॉट पर डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया। 5. विजयशंकर ने पकड़ा हसरंगा का डाइविंग कैच 15वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने वनिंदू हसरंगा का विकेट लिया। ओवर की पहली बॉल पर हसरंगा ने स्लॉग स्वीप शॉट खेला। डीप मिडविकेट पर खड़े विजयशंकर ने आगे की तरफ दौड़ लगाई और डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। वनिंदु हसरंगा (4 रन) बनाकर आउट हुए। 6. ओवर्टन से छूटा हेटमायर का कैच 16वें ओवर में शिमरोन हेटमायर को जीवनदान मिला। पथिराना के ओवर में जैमी ओवर्टन से कैच ड्रॉप हुआ। हेटमायर ने बड़ा शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर खड़े जैमी ओवर्टन ने दौड़ लगाई लेकिन बॉल उनके हाथ से लगकर नीचे गिर गई। 7. गायकवाड़ ने हेटमायर की शू लेस बांधी चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने राजस्थान के शिमरोन हेटमायर की शू लेस बांधी। हेटमायर वनिंदू हसरंगा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। 8. लाइट शो में सैमसन और शेन वॉर्न की जर्सी दिखी मिड इनिंग ब्रेक के समय गुवाहाटी स्टेडियम में लेजर लाइट शो हुआ। शो में संजू सैमसन की जर्सी बनाई गई। बाद में RR को एकमात्र टाइटल दिलाने वाले शेन वॉर्न की भी जर्सी बनाई गई। 9. गायकवाड के कोहनी पर लगी देशपांडे की बॉल पारी के दूसरे ओवर में ऋतुराज गायकवाड की कोहनी पर तुषार देशपांडे की बॉल लगी। तुषार ने ओवर की तीसरी बॉल पर शार्ट लेंथ डाली। इस पर गायकवाड पुल करना चाहते थे, लेकिन बॉल कोहनी पर लगी। 10. रियान का एक हाथ से डाइविंग कैच 10वें ओवर में चेन्नई ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वनिंदु हसरंगा ने रियान पराग के हाथों कैच कराया। रियान ने एक हाथ से डाइव लगाकर कैच पकड़ा। शिवम दुबे ने कवर की दिशा में शॉट खेला था। फैक्ट्स: ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… आखिरी 30 गेंदों में CSK की बैटिंग हुई फेल:धोनी-जडेजा की धीमी बल्लेबाजी पड़ी टीम पर भारी, राजस्थान ने 6 रन से जीता मैच डेथ ओवर्स में खराब बैटिंग के कारण CSK को IPL के 18वें सीजन में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। टीम को राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को गुवाहाटी में 6 रन के करीबी अंतर से हरा दिया। वनिंदू हसरंगा ने 4 विकेट लिए। वहीं नीतीश राणा ने महज 36 गेंद पर 81 रन की पारी खेली। पूरी खबर