दो देशों के बीच खुलता है इस मकान का दरवाजा, देखें ऐसे ही 6 अनोखे बॉर्डर

इंटरनेशनल डेस्क। दो देशों के बीच सीमा विवाद हमेशा से एक अहम मसला रहा है। फिर चाहे भारत-पाकिस्तान की बात हो, भारत चीन की या फिर तिब्बत और चीन की सीमा को लेकर विवाद हो। दुनियाभर के तमाम देश इन विवादों का सामना कर रहे हैं। यही वजह है कि ये जगहें भी बहुत संवेदनशील हो जाती हैं, जहां कुछ करने से पहले सोचना जरूरी हो जाता है, लेकिन यहां हम कुछ ऐसे इंटरनेशनल बॉर्डर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां किसी भी खास सुरक्षा मानकों और दस्तावेजी कार्रवाई के बिना यहां के लोग तमाम चीजों का मजा लेते आ रहे हैं।   बेल्जियम-नीदरलैंड सीमा पर मकान बेल्जियम के बार्ले-नस्सो और नीदरलैंड के बार्ले-हेर्टोग की सीमा पर ये मकान (फोटो में) मौजूद है। खास बात ये है कि इस मकान के दो पते हैं। साथ ही, एक दरवाजा होने के बाद भी दो डोरबेल लगी हैं। गलत घंटी दूसरे देश में पहुंचा सकती है।    आगे जानिए: ऐसे ही कुछ 5 और इंटरनेशनल बॉर्डर के बारे में।

bhaskar