दुनिया भर के 10 फीसदी अमीरों के पास 5 से अधिक घर

एक तरफ दुनिया भर के धनकुबेरों ने अलग-अलग महाद्वीपों पर अपने कई-कई आशियाने बना रखे हैं जबकि दूसरी तरफ एक बड़ी आबादी सिर पर एक अदद छत से भी महरूम हैं। रिसर्च फर्म वेल्थ-एक्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेट जेट के बढ़ते इस्तेमाल तथा किसी भी समुद्री तट या स्की लॉज तक तेज गति की इंटरनेट पहुंच से वहां से काम करने में आयी आसानी ने अब अमीरों के लिए पूरी दुनिया के दरवाजे खोल दिए हैं, जहां वे अलग-अलग महाद्वीपों पर अपने कई आशियाने बना सकते हैं।

Patrika : India’s Leading Hindi News Portal