दुनिया के 10 सबसे विवादित FOODS, इन्हें पाबंदी के बाद भी खाते हैं लोग

इंटरनेशनल डेस्क. चीन में पिछले हफ्ते पब्लिक इवेंट और पार्टीज में पैंगोलिन परोसे जाने की बात सामने आई। वो भी तब जब ये जानवर नेशनली प्रोटेक्टेड एनिमल्स की लिस्ट में शामिल है। वाइल्ड लाइफ से शौकीनों में इसे लेकर जबरदस्त गुस्सा है। इस दुर्लभ जानवर को खाने के मामले में पिछले हफ्ते चीन ने एक महिला को अरेस्ट भी किया है। चीन ने पहले भी रेयर वाइल्ड एनिमल्स खाने को लेकर नियम सख्त किए थे। चीन ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में इस तरह के फूड्स पर पाबंदियां हैं। यहां हम दुनियाभर के ऐसे ही कुछ विवादित फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो पाबंदी के बीच चोरी-छिपे खाए जा रहे हैं। आगे की स्लाइड्स में जाने ऐसे 10 विवादित फूड्स के बारे में…

bhaskar