दुनिया के पहले सोलर पॉवर्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को रद्दी की टोकरी में फेंकने की थी तैयारी

 कोच्चि(केरल). केरल का कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलने वाला दुनिया का पहला एयरपोर्ट बन गया है। यहां 45 एकड़ कार्गो एरिया में करीब 47 हजार सोलर पैनल लगाए गए हैं। इससे हर दिन करीब 50 से 60 हजार यूनिट बिजली मिलेगी। ये सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी) आने वाले समय में 3 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन रोकेगी, जो करीब 30 लाख पेड़ लगाने के बराबर है।   किसके दिमाग की उपज सोलर एयरपोर्ट वीजे कुरियन की दिमाग की उपज है। कुरियन कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 1992 में एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट बना था। जमीन चुनने से लेकर कब्जा लेने में राजनीतिक गतिरोध, मुकदमेबाजी, फंड की कमी… जैसी तमाम दिक्कतों को दूर किया। फंड की कमी की वजह से प्रोजेक्ट रद्दी की टोकरी में जाने के कगार पर था। वहां से निकालने के लिए पीपीपी का आइडिया दिया। कुरियन के ही शब्दों में पेश है एयरपोर्ट के सोलर होने की कहानी…   वीजे कुरियन, आईएएस अफसर ही नहीं, एक्सपर्ट फाइनेंस मैनेजर भी…   हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को 300 करोड़ में पूरा कराया   एक समय सीआईएएल…

bhaskar