दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है पेंटागन, जानें ऐसे ही 7 FACTS

इंटरनेशनल डेस्क। पेंटागन दुनिया की सबसे मशहूर इमारतों में से एक है। वर्जीनिया की अर्लिंगटन काउंटी में मौजूद अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय में 25,000 से ज्यादा कर्मचारी है। पेंटागन की डिजाइन अमेरिकी आर्किटेक्ट जॉर्ज बर्जस्टॉर्म ने तैयार की है। 14 जनवरी 1943 में इस इमारत को ऑफिस के लिए खोल दिया गया था। इस मौके पर हम यहां पेंटागन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।    17.5 मील में है बना पेंटागन दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है, जो 17.5 मील के कॉरिडोर में बनी है। बिल्डिंग इस तरह भूल-भुलैय्या जैसी है कि एक बार जनरल इसेनहोवर अपने ऑफिस का रास्ता ही भटक गए थे। वो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का दौर था और इसेनहोवर उस वक्त आर्मी चीफ थे। उन्हें स्टेनोग्राफर के समूह की मदद से अपने ऑफिस पहुंचना पड़ा था।    आगे जानें: पेंटागन के कुछ और फैक्ट्स के बारे में।

bhaskar