दुनिया की वो टीनेजर्स, जो 14-15 साल की उम्र में ही बन गईं मां
|इंटरनेशनल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के टीनेज पेरेंट्स खबरों में हैं। पिछले हफ्ते 15 साल की प्रेग्नेंट जेनिफर ने बेटी को जन्म दिया, लेकिन बच्चे की कस्टडी छिनने के डर से वो अपनी ब्वॉयफ्रेंड के साथ अस्पताल से भाग निकली। पुलिस की अपील पर कपल लौट आया हैं और उन्हें बच्चे की केयर करने का मौका देने की बात हो रही है। हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है। धीरे-धीरे दुनियाभर में टीन प्रेग्नेंसी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। यूनाइटेड नेशन के आंकड़ों के मुताबिक, हर साल 15 साल की उम्र से कम की 20 लाख लड़कियां मां बनती हैं। इसके चलते हेल्थ रिस्क के साथ-साथ स्कूल छोड़ने और बेरोजगारी की समस्याएं बढ़ रही हैं। यहां हम मां बनी उन टीनेजर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपनी स्टोरीज शेयर कीं। आगे की स्लाइड्स में जानें टीनेजर्स मांओं की स्टोरीज..