दिवाली पर नकली सोना तो नहीं खरीद रहे, ये हैं ठगी से बचने की 10 TIPS
|यूटिलिटी डेस्क। दिवाली और धनतेरस पर हर कोई सोना खरीदना चाहते हैं। लेकिन यदि जिस सोने को आप असली समझ कर खरीद रहे हैं, उसमें यदि मिलावट हो तो आप ठगी के शिकार बन सकते हैं। इसलिए सोना खरीदने के पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। इसमें सबसे अहम बात ये है कि हमेशा हॉलमॉर्क वाला सोना खरीदें। क्योंकि शुद्ध सोने के नाम पर इसमें सिल्वर, कॉपर और जिंक की मिलावट हो रही है। सोना ज्वैलरी के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट के लिए भी बेस्ट ऑप्शन होता है। लेकिन दिक्कत तब आती है जब हमें ये पता चलता है कि सोना या तो मिलावटी है या फिर नकली। असली सोने की पहचान आम लोग नहीं कर पाते हैं। हालांकि, इसे पहचानने की भी कुछ ट्रिक्स होती है। आप चाहें तो इन्हें घर पर भी आजमा सकते हैं। न बहुत समय खर्च होगा न पैसे और सेकंड्स में पता चल जाएगा कि कौन-सा सोना खरा है और किसमें मिलावट है। आगे की स्लाइड्स में जानें, कैसे करें सोने की पहचान…