दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों के लिए योजना का मसौदा तैयार किया

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार का एक फैसला जल्द ही राजधानी के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को बड़ी राहत दे सकता है। सरकार ने एक नई योजना का मसौदा तैयार किया है जिसके तहत खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, यात्रा और अन्य खर्चे पूरी तरह से राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी।

एक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने कहा कि ऐसे युवाओं की कमी नहीं है जो खेलों में पदक जीत सकते है लेकिन सुविधाओं की कमी और सरकारी सहायता नहीं मिलने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सरकारी सहायता और संसाधन मुहैया कराए जाएं जो वे कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि अगले एक या दो महीने में दिल्ली सरकार एक नीति लागू करेगा जिसके तहत अगर युवा राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतता है तो सरकार ट्रेनिंग, खाना, यात्रा जैसे उसके खर्चे उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है और इस कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को फायदा मिलेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi