दिल्ली सरकार की शिकायत करने LG के पास गई BJP

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा और जगदीश प्रधान ने उपराज्यपाल से दिल्ली सरकार की शिकायत की। उन्होंने उपराज्यपाल को बताया कि सरकार की बेरुखी के चलते दिल्ली का विकास ठप पड़ गया है और जनता परेशान है। सरकार सदन में और सदन के बाहर विपक्ष के साथ भेदभाव कर उनकी आवाज दबा रही है। सदन में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है और विपक्ष के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

विपक्ष के नेता ने उपराज्यपाल को बताया कि दिल्ली सरकार तीनों नगर निगमों के जोनों के पुनर्गठन में जानबूझकर देरी की जा रही है। अभी तक आवश्यक आदेश जारी नहीं किए हैं, जिससे वॉर्ड समितियों के गठन में देरी हो रही है। दिल्ली सरकार द्वारा तीनों नगर निगमों के कुल 12 जोन के पुनर्गठन के आदेश जारी करने की कार्यवाही में देरी के कारण न तो तीनों नवनिर्वाचित नगर निगमों की स्थायी समिति का और न ही सभी 12 वॉर्ड्स समितियों का गठन संभव है, क्योंकि पुनर्गठन के नोटिफिकेशन के बिना प्रत्येक जोन से एक सदस्य जो कि स्थायी समिति के सदस्य के रूप में चुना जाएगा, उसका चुनाव न हो सकेगा। सदस्यों के चुनाव के पश्चात ही स्थायी समिति का गठन संभव हो पाएगा।

गुप्ता ने कहा कि नालों की सफाई, बरसात के दौरान जल निकासी, मलेरिया व डेंगू पर नियन्त्रण, स्वास्थ्य सेवाओं, पब्लिक ट्रॉंस्पोर्ट सेवा जैसे आधारभूत मोर्चों पर सरकार पूरी तरह विफल रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi